पटना: बिहार कैबिनेट के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने सपंत्ति की जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने इस बार अपनी संपत्ति में बेटे की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है. सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar Declare Asset) के अपने नाम पर 16 लाख 68 हजार 869 रुपए की चल संपत्ति है. पिछले साल मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और 9 बछड़े थे, लेकिन इस बार गाय की संख्या एक घटकर 12 हो गई है. वहीं बछड़े की संख्या 10 है.
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'
सीएम के पास करीबन 16 लाख की संपत्ति: सीएम नीतीश के पास अचल संपत्ति के रूप में 58,85,000 रुपए का रेजिडेंशियल भवन, सांसद बिहार कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारिका में एक फ्लैट है. सीएम के पास नकद 28135 रुपये हैं. वहीं, एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 25414 रुपये, एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3243 रुपये, पीएनबी बोरिंग रोड में 23199 रुपये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है. वहीं सोने की दो अंगूठी भी है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी के संपत्ति का ब्यौरा: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास नगद 75000 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी राजश्री के हाथ में 12,5000 रुपये है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में तेजस्वी यादव ने 3,76,090 रुपये इनकम टैक्स रिटर्न के रूप में दिया है. तेजस्वी यादव के बैंक खाते मैं पैसे की अगर बात करें तो एसबीआई सेक्रेटेरिएट में 44,94,718 रुपए जमा है. एसबीआई रेल भवन नई दिल्ली में 2,75,642 रुपये, पीपीएफ अकाउंट एसबीआई सेक्रेटेरिएट में 18 लाख 11962 रुपये, एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 34255 रुपये , एसबीआई बेली रोड में फिक्स डिपॉजिट ₹95229 रुपये, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कंकड़बाग में जीरो रुपये है.
तेजस्वी यादव के पास 200 ग्राम सोना: उनकीं पत्नी राजश्री के आईडीबीआई बैंक पटना में 100000 रुपया जमा है. जबकि आईडीबीआई बैंक में फिक्स डिपॉजिट के रूप में 202526 रुपये है. पत्नी के नाम पर एलआईसी पॉलिसी 205343 रुपये का है. तेजस्वी यादव के पास 200 ग्राम सोना की ज्वेलरी जिसका बाजार मूल्य 953000 रुपये है. पत्नी के नाम पर 480 ग्राम सोने की ज्वेलरी जिसका मूल्य 22,87,200 है. जबकि चांदी 2 किलो मूल्य 100000 रुपये है. तेजस्वी यादव के पास खेती योग्य भूमि फुलवारी शरीफ के पलंगा मौजा में 2 बीघा जमीन है. गोपालगंज के फुलवरिया में 19 डिसमिल के अलावा, 10 कट्ठा 17 धूर है.