पटना: सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई इस मीटिंग में 5 एजेंडों पर मुहर लगी.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल को मंजूरी - meeting through video conferencing
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई इस बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर लगी.
पटना
ये भी पढ़ें-PM मोदी से मिलने नहीं, कुछ और वजह से दिल्ली जा रहे हैं CM नीतीश कुमार
- पशु एवं मत्स्य संसाधान विभाग (गव्य विकास) के बिहार गव्य संवर्ग में भर्ती/प्रोन्नति को विनियमित करने के निमित्त बिहार गव्य संवर्ग भर्ती (संशोधन) नियमावली, 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी.
- राज्य सरकार द्वारा दैनिक सरकारी कार्यों, विकासात्मक कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यों को सुलभता प्रदान करने के दृष्टिकोण से कुल 12 प्रखंड सह आवासीय भवन, निरीक्षण कमरा एवं परिसर विकास योजना का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.
- राज्य मुख्यालय स्तर पर अनुसंधान प्रबोधन कोषांग गठन हेतु पुलिस अधीक्षक-01 पद, पुलिस उपाधीक्षक-07, पुलिस निरीक्षक-13 पद, आशु सं.अ.नि.-08 पद, कंप्यूटर संचालक-21 पद, सिपाही-11 पद एवं चालक सिपाही-08 पद सहित कुल 69 पदों का सृजन क्रमश: वेतन स्तर-12, 9, 7, 5, 3, 3 एवं वेतन स्तर-3 में किया गया है.
- सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के अंतर्गत सात निश्चय-2 में शामिल 'सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा' के अंतर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु 'बाल हृदय योजना' में निर्धारित परिवहन की राशि में संशोधन से बीमार बालक-बालिकाओं को सहज परिवहन सुविधा प्राप्त हो सकेगा.
- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं के संचालन, रख-रखाव एवं अनुरक्षण हेतु अनुदेश की स्वीकृति दी गयी है.
Last Updated : Jun 22, 2021, 3:58 PM IST