बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनआईटी इंक्यूबेशन सेंटर की मेंटरशिप में स्टार्टअप को दी जा रही एक नई उड़ान - पटना

एनआईटी पटना के " बिजी मकैनिक एप" अब राजधानी वासियों को घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा. एनआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा तैयार गाड़ियों की सर्विसिंग की जाएगी.

बिजी मैकेनिक' एप

By

Published : May 2, 2019, 2:49 AM IST

पटनाः एनआईटी पटना के 'बिजी मैकेनिक एप' अब घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इस एप के माध्यम से ना केवल सर्विसेज मिलेंगी. बल्कि इंश्योरेंस, वॉशिंग रिपेयरिंग और पंचर जोड़ने की भी सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

यही नहीं बैटरी और टायर सहित किसी भी पार्ट्स के रिप्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. फिलहाल ये सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दी जा रही है. हालांकि अगस्त से ये सुविधा 24 घंटे के लिए हो जाएगी. गूगल प्ले स्टोर से बिजी मैकेनिक एप डाउनलोड किया जा सकता है.

बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

लोगों की कठिनाइयों को कम करेगा एप

एनआईटी पटना के प्रोफेसर भरत गुप्ता इंक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज हैं. उन्होंने ने बताया कि ये बिजी मैकेनिक एप लोगों की कठिनाइयों को कम कर रहा है. देश के 12 पोटेंशियल स्टार्टअप का चयन दुबई सरकार ने किया है. जिसमें बिजी मैकेनिक एप भी है.

45 मिनट में मिलेगी आपको मदद

बिहार स्टार्टअप योजना के तहत बिजी मैकेनिक को ढाई लाख से पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है. बताया गया कि इस एप का प्रयोग कर आप 45 मिनट के अंदर गाड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत को दूर करवा सकते हैं.

बिजी मैकेनिक' एप के कोर टीम

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की मेंटरशिप

बिजी मैकेनिक के कोर टीम के संस्थापक श्रवण कुमार के अलावा मुंबई आईआईटी के पूर्व छात्र अभिषेक कश्यप, ऑटोमोबाइल इंजीनियर धनंजय कुमार और सुमित कुमार इस टीम में शामिल हैं. इस स्टार्टअप को यूएसए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चयन किया है. टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेंटरशिप दे रहा है.

बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एप

संस्थापक श्रवण कुमार की मानें तो बिजी मैकेनिक एप पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया जैसे जिलों में सुविधा उपलब्ध कराने के बाद झारखंड में सेंटर का विस्तार करेगा. एप के माध्यम से अनट्रेंड मकैनिक को भी जोड़ा जा रहा है. उनके लिए फ्री ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details