बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बस और कार के बीच टक्कर, बाल-बाल बचा युवक - कार और बस के बीच टक्कर

कुम्हरार रेलवे ओवर ब्रिज पर बस और कार के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार युवक साफ-साफ बच गया. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

बस और कार के बीच टक्कर
बस और कार के बीच टक्कर

By

Published : Jan 18, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 11:17 AM IST

पटना: जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हार रेलवे ओवर ब्रीज के पास एक बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बाल-बाल बचा कार युवक
इस सड़क हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बचा गया. कार सवार युवक ने बस को पकड़कर ड्राइवर के साथ हंगामा करने लगा. तभी वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आक्रोशित युवक को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें:इस योजना में कलाकार ने भरा रंग, निकल पड़ी 'नल-जल-एक्सप्रेस'

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि इस घटना को देखकर लगता है कि एक बहुत बड़ा सड़क हादसा टल गया है. वहीं प्रदेश में इससे पहले भी सड़क हादसे का मामलासामने आ चुका है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details