बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रदूषण से बचाव के लिए बुलेट सवारों ने निकाली SPEED बाइक रैली - पटना में पर्यावरण की सुरक्षा को बुलेट रैली

Bullet Rally For Environmental Protection In Patna: पटना में भारत पेट्रोलियम की ओर से पर्यापरण संरक्षण को लेकर बुलेट रैली निकाली गई. मंगलवार को डाकबंगला बीपी पंप से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. इस स्पीड रैली में 30 बुलेट सवार गांधी मैदान, मरिन ड्राइव होते हुए सगुना मोड़ पहुंचे. स्पीड रैली को बीपीसीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार ने फ्लैग ऑफ किया. पढ़ें पूरी खबर.

बुलेट सवारों ने स्पीड बाइक रैली निकाली
बुलेट सवारों ने स्पीड बाइक रैली निकाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 5:32 PM IST

पटना:पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय में एक बड़ा विषय बन गया है. जिस प्रकार मानव जीवन की दिनचर्या में बदलाव हुआ है. उससे पर्यावरण की सुरक्षा भी प्रभावित हुई है. मिशन लाइफ स्टाइल अभियान के तहत राजधानीपटना में प्रदूषण से बचावके लिए आज मंगलवार को डाकबंगला बीपी पंप से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. इस स्पीड रैली में 30 बुलेट सवार गांधी मैदान, मरिन ड्राइव होते हुए सगुना मोड पहुंचे. बुलेट रैली भारत सरकार की प्रमुख तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से किया गया.

पटना में पर्यावरण की सुरक्षा को बुलेट रैली: स्पीड रैली को बीपीसीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार ने फ्लैग ऑफ किया. इस मौके पर बीपीसीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर पेट्रोल का उपयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि स्पीड उन्नत तकनीक का पेट्रोल है और इसका प्रयोग बेहतर परफाॅरमेंस के साथ कम एमिशन व विविध कार्य करने में सहायक है.

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह बेहतर फ्यूल : उन्होंने कहा कि साल 2000 में से लांच किया गया था और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह बेहतर फ्यूल है. यह इंजन के कार्बन एलिमेंट की सफाई करता है. जिससे गाड़ी की क्षमता बेहतर बनती है और निरंतर प्रयोग से माइलेज भी बेहतर बन जाता है. भारत पेट्रोलियम के टेरिटरी मैनेजर रमेश मीणा ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक प्रदूषण का कहर है. ऐसे में प्रदूषण से बचाव के लिए सबको काम करना जरुरी हो गया है. उच्च दक्षता के साथ अधिक शक्ति 'स्पीड' की पहचान है.

गाड़ी काफी स्मूथ चलता है:उन्होंने कहा कि इस फ्यूल में कार्बन एमिशन काफी कम है और यह इंजन में जमा हो रहे कार्बन को भी साफ करता है. इससे गाड़ी की चाल भी बेहतर बनी रहती है और अनवांटेड आवाज भी गाड़ी में नहीं आता. सामान्य पेट्रोल की तुलना में यह लगभग साढ़े चार रुपया महंगा है, लेकिन यह हाई प्रोसेस्ड फ्यूल है. इससे गाड़ी की इंजन की क्षमता भी बेहतर बनती है और गाड़ी काफी स्मूथ चलता है.

"शहर से लेकर गांव तक प्रदूषण का कहर है. ऐसे में प्रदूषण से बचाव के लिए सबको काम करना जरुरी हो गया है. उच्च दक्षता के साथ अधिक शक्ति 'स्पीड' की पहचान है."- रमेश मीणा, भारत टेरिटरी मैनेजर, पेट्रोलियम

ये भी पढ़ें

CRPF Bike Rally: बाइक से 10 हजार KM की यात्रा पर CRPF महिला जवान, बिहार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Bihar Police Day 2023 : बाइक रैली को डीआईजी ने किया रवाना, नक्सल इलाकों में लोगों से लेगी फीड बैक

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details