पटना:भवन निर्माण विभाग द्वारा जर्जर भवन को तोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है. पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित स्लम एरिया के जर्जर भवन को शुक्रवार को भवन निर्माण के अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती में तोड़ना शुरू किया गया.
पटना: भवन निर्माण विभाग के जर्जर भवन को जोड़ने की कवायद जारी - पटना
राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित स्लम एरिया के जर्जर भवन को शुक्रवार को भवन निर्माण के अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती में तोड़ना शुरू किया गया.
बता दें कि कुछ दिन पहले अल्बर्ट इक्का कैम्पस में सर्वेंट क्वार्टर की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं दो बच्चे अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिसको देखते हुए भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार से पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित सर्वेंट क्वार्टर को तोड़ने का कवायद शुरू कर दी गई है.
उक्त जर्जर भवन में दस-बारह परिवार जबरन रह रहे थे. सभी को खाली करा कर उक्त बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनात की गई है. ताकि किसी तरह कि अनहोनी ना हो.