पटना: होली की 10 दिनों की छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज दोबारा शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की. जहां कोरोना वायरस के कारण बिहार विधानमंडल के बजच सत्र को खत्म करने का फैसला लिया गया.
जानकारी के मुताबिक बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और अन्य मौजूद रहे. आज ही सभी विभागों के बजट भी पेश किए जाएंगे. साथ ही सारे जरूरी विधेयक भी आज ही पास करा लिए जाएंगे.
बिहार विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज बिहार विधानसभा में क्या ?
- नहीं चलेगा प्रश्नकाल
- किसानों के मुद्दे पर राजद का विधानसभा पोर्टिको में हंगामा
- विधायकों को बांटा गया मास्क
- सदन में मास्क बांटे जाने पर सीएम नीतीश ने जताई नाराजगी
- तेजस्वी यादव ने बैठक का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा
- विधायकों के प्रश्नों का ऑनलाइन दिया जाएगा जवाब
ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी
बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस का असर
बता दें कि बिहार सरकार के स्कूल कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पहले बजट सत्र 31 मार्च तक चलना था. अब विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही खत्म कर दी गई है.