पटना:बिहार विधानसभा में मंगलवार को ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद 85 अरब 59 करोड़ 99 लाख 72000 रुपए का बजट सदन से पास हो गया. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में ढाई लाख स्मार्ट मीटर अगले 18 महीनों में लग जाएंगे. फ्रांस की कंपनी इसे लगाएगी और 6 साल तक मेंटेनेंस भी करेगी. मंत्री के जवाब का विपक्ष ने बहिष्कार किया. विपक्ष के बहिष्कार पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्ष है तो क्या हम लोग को सपोर्ट करेगा? विपक्ष का काम ही है बहिष्कार करना.
यह भी पढ़ें-विधान परिषद से ग्रामीण विभाग विभाग का बजट पास, मंत्री ने कहा-विपक्ष करे सरकार का सहयोग
ऊर्जा विभाग का बजट पास
बिहार विधानसभा में 2021-22 के लिए ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा हुई. विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने चर्चा के दौरान स्मार्ट मीटर और बिजली बिल को लेकर कई तरह के सवाल किए. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा "स्मार्ट मीटर से लोगों को कई तरह की सहूलियत होगी और ढाई लाख स्मार्ट मीटर अगले 18 महीने में बिहार में लगा दिए जाएंगे. इसके लिए फ्रांसीसी कंपनी से बातचीत हो गई है. फ्रांसीसी कंपनी 6 साल तक लगातार मेंटेनेंस भी करेगी."
"किसानों को भी बिजली कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. सरकार अलग से कृषि फिडर लगा रही है. सरकार किसानों को 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन रेट की बात अभी नीति आयोग की बैठक में भी की है और लगातार इस पर हम लोग जोर दे रहे हैं."-बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
उपभोक्ताओं को कई तरह की सहूलियत
सदन में ऊर्जा मंत्री ने जवाब के दौरान कहा कि बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर एक करोड़ 60 लाख तक पहुंच गई है. उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुविधा केंद्र और सुविधा ऐप बनाए गए हैं. विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 के अतिरिक्त ऑनलाइन शिकायत पोर्टल भी विकसित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक हर घर बिजली योजना की परिकल्पना को केंद्र सरकार सौभाग्य योजना के तहत पूरे देश में लागू कर रही है. एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन में उत्पादन 2022 तक शुरू होने का लक्ष्य है.