पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग(Bihar Staff Selection Commission) ने तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सचिवालय सहायक, योजना सहायक सहित 6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना (BSSC 3rd cgl recruitment notification 2022 ) जारी कर दी है. इस परीक्षा में अभ्यर्थी किताब ले जा सकेंगे. पहली बार बिहार में किसी प्रतियोगी परीक्षा में ओपन बुक सिस्टम को लागू किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी
2 घंटे 15 मिनट होगी परीक्षा की अवधि:प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक दक्षता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे. बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल के 2187 पदों के लिए निकली भर्ती में अभ्यर्थी 14 अप्रैल से 15 मई के बीच वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होगी. इस बार ओपन बुक सिस्टम होने की वजह से जनरल स्टडीज और साइंस के प्रश्नों को हल करने में छात्रों को काफी सहूलियत होगी.
6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती: बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के तहत सचिवालय सहायक के 1360, योजना विकास विभाग के योजना सहायक के लिए 125, स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया निरीक्षक के 74, वित्त विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 2, अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक के 370 पद और कार्यालय निबंधन सहयोग समिति में अंकेक्षक के 256 पद शामिल है.