बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC में इन पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख - बीएसएससी में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पद

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC vacancy for Senior Scientific Assistant) के सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पदों में 43 पद अनारक्षित हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 24 दिसंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

BSSC
BSSC

By

Published : Nov 22, 2022, 12:35 PM IST

पटनाः बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (vacancy for Senior Scientific Assistant) के 100 पदों परवैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 22 नवंबर से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तिथि 24 दिसंबर 2022 है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंःबिहार में 10 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी: नहीं होगी कोई परीक्षा, जल्दी करें मौका छूट न जाए

100 पदों में 43 पद अनारक्षित ःसीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पदों में 43 पद अनारक्षित हैं जबकि 8 पद ईडब्ल्यूएस, 10 पद बैकवर्ड क्लास, 18 पद ईबीसी, 2 पद बीसी फीमेल, 18 पद एससी और 1 पद एसटी के लिए आरक्षित है. वही पदों की ब्यावरा की बात करें तो सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट मैं भौतिकी के लिए 3 पद, आग्नेयास्त्र के लिए 27 पद, फोटो के लिए 2 पद, साइबर के लिए 13 पद, सामान्य रसायन के लिए 2 पद, विष विज्ञान के लिए 14 पद, विस्फोटक के लिए 5 पद, नारकोटिक्स के लिए 6 पद, जीव विज्ञान के लिए 4 पद, सीरम के लिए 3 पद, पोलिग्राफी के लिए 1 पद, नारको एनालाइजिंग के लिए 1 पद और 31 पद 35 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए है.

अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा ःआवेदन के लिए अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष हैं. वही अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी वहीं पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 3 साल और शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी और आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी.

शैक्षणिक योग्यता के अधार पर चयनःअभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई 100 अंको की मेरिट से होगी, जिस में शैक्षणिक योग्यता के तहत 60 अंक तय होंगे जिसमें मैट्रिक, 12वीं, बीएससी या बीटेक और एमएससी या एमटेक के मार्क्स देखे जाएंगे, अनुभव के 20 अंक होंगे और इंटरव्यू 20 मार्क्स का होगा.

अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये होगा. वहीं, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 135 आवेदन शुल्क होंगे और बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details