बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, BSSC ने रद्द की पहली पाली की प्रारंभिक परीक्षा - बिहार में प्रश्नपत्र लीक

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 23 दिसंबर 2022 को हुई पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है. बता दें कि पेपर के लीक होने के बाद सरकार ने ये कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:46 PM IST

पटना:बिहार में प्रश्नपत्र लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने 23 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है. परीक्षा के दौरान ही इसके प्रश्न पत्र वायरल हो गए थे. सबसे पहले छात्र नेता दिलीप कुमार ने इसके वायरल पेपर को आर्थिक अपराध ईकाई को भेजा था. पूछताछ के बाद बीएसएसएसी की तरफ से फैसला लेते हुए पहली शिफ्ट की परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-BSSC Paper Leak: एडीजी बोले-'गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद जांच में तेजी, शक के दायरे में कई लोग'

BSSC के पहली पाली की परीक्षा रद्द: लंबे अरसे के बाद बीएसएससी द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 23 दिसंबर 2022 को दो चरणों में और 24-12-2022 को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 23 दिसंबर को प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर वायरल हुए थे. जिसके मिलान करने पर पाया गया कि प्रश्नों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित हैं.

45 दिन में जारी होगी पहली पाली की परीक्षा तिथि: पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था. आयोग के द्वारा पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और 23-12-2022 को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. 10:00 से लेकर 12:15 के बीच आयोजित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. अगले 45 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि के बारे में सूचना दे दी जाएगी.

कब हुआ था पेपर लीकः बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा प्रदेश के 38 जिले के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. शुक्रवार 23 दिसंबर को प्रथम शिफ्ट की परीक्षा के दौरान कुछ प्रश्न पेपर के फोटो व्हाट्सएप पर वायरल हुए. परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद जब इसका मिलान किया तो सभी छात्रों ने बताया कि प्रश्न हूबहू यही थे. जांच के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

Last Updated : Dec 26, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details