पटना:खरमास खत्म होते ही बिहार में दल बदल का खेल शुरू हो गया है. बसपा के एकमात्र विधायक ने जदयू का दामन थाम लिया. निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी जदयू खेमे में आ गए. विधानसभा में अंक गणित के लिहाज से जदयू की संख्या अब 45 हो गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दल-बदल
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होना है. विस्तार से पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. चैनपुर के बसपा विधायक जामा खान ने बसपा छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी जदयू खेमे में आ गए. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर दोनों नेताओं की औपचारिक तौर पर जदयू खेमे में आने का ऐलान किया गया.
नीतीश से प्रभावित होकर जदयू में हुए शामिल
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने कहा कि मैं शुरुआती दौर से नीतीश कुमार के साथ हूं. मैंने नीतीश कुमार के विकास कार्यों को करीब से देखा है. पहले कार्यकाल में भी मैं नीतीश कुमार के साथ था और इस बार भी नीतीश कुमार के साथ रहूंगा.
बसपा विधायक जामा खान ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित हूं. बिहार और देश में नीतीश कुमार का नाम है. विकास को जिस तरीके से नीतीश कुमार ने रफ्तार दिया है उससे मुझे काफी उम्मीदें हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आने का फैसला लिया था. मेरी पार्टी दोनों विधायकों का स्वागत करती है. इनके आने से पार्टी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें-बिहार में मचा है शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, चुप क्यों है सरकार?