बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSNL कर्मचारियों ने सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ किया प्रदर्शन - BSNL employees protest against

पटना में आज बीएसएनएल कार्यालय में बीजेपी सांसद की ओर से बीएसएनएल कर्मियों को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री से की बीजेपी सांसद को बर्खास्त करने की मांग.

bsnl. bsnl.
bsnl. bsnl.

By

Published : Aug 14, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:48 PM IST

पटनाः बीजेपी सांसद अनन्त कुमार हेगड़े के दिए गए बयान के विरोध में बीएसएनल के सभी कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री से बीजेपी सांसद को बर्खास्त करने की भी मांग की.

बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि बीजेपी सांसद अनन्त कुमार हेगड़े ने एक बयान में बीएसएनल के सभी कर्मचारियों को देशद्रोही और कामचोर बताया था. जिसके विरोध में आज पटना में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एंप्लाइज की ओर से बीएसएनल कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही बीजेपी सांसद के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लाइज के महासचिव ने प्रधानमंत्री से इनकी सदस्यता रद्द करने और इन पर कार्रवाई करने की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

बीजेपी सांसद को की बर्खास्त करने की मांग
वहीं, बीएसएनएल कर्मियों की मांग है कि जिस तरह बीजेपी सांसद ने उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. कहीं ना कहीं वह गलत है और निश्चित तौर पर ऐसे सांसद पर कार्रवाई होनी चाहिए. कर्मचारियों का साफ-साफ कहना था कि अगर ऐसे सांसद पर कार्रवाई नहीं होगी, तो निश्चित तौर पर हमारा आंदोलन और तेज होगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details