पटनाः बीजेपी सांसद अनन्त कुमार हेगड़े के दिए गए बयान के विरोध में बीएसएनल के सभी कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री से बीजेपी सांसद को बर्खास्त करने की भी मांग की.
बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पटनाः बीजेपी सांसद अनन्त कुमार हेगड़े के दिए गए बयान के विरोध में बीएसएनल के सभी कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री से बीजेपी सांसद को बर्खास्त करने की भी मांग की.
बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि बीजेपी सांसद अनन्त कुमार हेगड़े ने एक बयान में बीएसएनल के सभी कर्मचारियों को देशद्रोही और कामचोर बताया था. जिसके विरोध में आज पटना में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एंप्लाइज की ओर से बीएसएनल कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही बीजेपी सांसद के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लाइज के महासचिव ने प्रधानमंत्री से इनकी सदस्यता रद्द करने और इन पर कार्रवाई करने की मांग की.
बीजेपी सांसद को की बर्खास्त करने की मांग
वहीं, बीएसएनएल कर्मियों की मांग है कि जिस तरह बीजेपी सांसद ने उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. कहीं ना कहीं वह गलत है और निश्चित तौर पर ऐसे सांसद पर कार्रवाई होनी चाहिए. कर्मचारियों का साफ-साफ कहना था कि अगर ऐसे सांसद पर कार्रवाई नहीं होगी, तो निश्चित तौर पर हमारा आंदोलन और तेज होगा.