बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Education News : BSEB ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने और स्क्रूटनी की अवधि बढ़ाई, छात्रों के लिए मौका - ईटीवी भारत बिहार

BSEB ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए तिथि को बढ़ा दिया है. जो छात्र वंचित रह गए थे उन्हें एक मौका मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bseb Etv Bharat
bseb Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 4:37 PM IST

पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराने की तिथि आगे बढ़ाते हुए छात्रों को एक और मौका दिया है. अब छात्र 25 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से स्क्रूटनी का आवेदन दे सकते हैं. बिहार बोर्ड का कहना है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए स्क्रूटनी की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. इसके साथ ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया गया है. जो भी बच्चे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह 25 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - Education News : BSEB ने कंपार्टमेंटल परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ाई

कैसे करें आवेदन :बताते चलें कि मई महीने में मैट्रिक की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित होनी है. इससे पहले 10 अप्रैल तक ऑनलाइन कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म भरे जाने का निर्देश था लेकिन कई बच्चे छूट गए थे. बच्चों के अनुरोध पत्र पर संज्ञान लेते हुए बिहार बोर्ड ने इस तिथि को विस्तारित करते हुए 24 और 25 अप्रैल को आवेदन शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया है. आवेदन के लिए परीक्षार्थी www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करने के साथ-साथ आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

कितना देना होगा शुल्क : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की आखिरी तिथि 12 अप्रैल थी लेकिन कई बच्चे लगातार डिमांड कर रहे थे कि समय की कमी के कारण वह इस ग्रुप में नहीं कर पाए. उन्हें एक और मौका दिया जाए. ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने स्क्रूटनी के आवेदन भरने के लिए 24 और 25 अप्रैल को एक और मौका दिया है. इस अवधि के दौरान जो छात्र स्क्रूटनी कराने के लिए आवेदन और शुल्क जमा करने से वंचित रह गए थे वह प्रति विषय ₹120 के शुल्क पर विभिन्न विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी करा सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी : स्क्रूटनी के आवेदन के लिए छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.scrutiny.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए 11वीं में दाखिले के लिए 10266 स्कूल और कॉलेजों की सूची भी जारी की है. इसके लिए ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर छात्र कॉलेज की सूची भी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details