पटना : पटना में धनतेरस पर झाड़ू की बिक्री जमकर हो रही है. आज लोग विशेषकर झाड़ू खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी खरीद कर जा रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू लक्ष्मी जी का स्वरूप है. इसलिए घर में उन्नति हो, यश और समृद्धि हो, इसके लिए लोग आज धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदते हैं. पूरे शहर में दीपावली का बाजार आज से ही गुलजार हो गया है.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की डिमांड : दीपावली के दिन गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है. उसके लिए भी खरीदारी आज ही कर ली जाती है. इसके अलावा लोग धातु की भी खरीदारी करते हैं. पटना में जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ रही है और सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. पटना के बोरिंग रोड इलाके में झाड़ू खरीदने के बाद गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीद रही रानी सिंह ने कहा कि वह गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीद रही है.
बाजार में सजी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां "कहा जाता है कि दीपावली के दिन जो गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा की जाती है उसे धनतेरस के दिन खरीदना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा झाड़ू को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है. इसलिए धनतेरस के मौके पर घर में लक्ष्मी का आगमन हो, इसके लिए झाड़ू खरीदी जाती है. बाजार में इस बार काफी वैरायटी है और बाजार गुलजार लग रहा है."-रानी सिंह, ग्राहक
खूब हो रही झाड़ू की बिक्री : झाड़ू की दुकान पर झाड़ू बेच रहे सत्य प्रकाश ने बताया कि"नारियल की झाड़ू 60 रुपए से ₹80 के भाव में बिक रही है. वहीं फूल झाड़ू का ₹80 से 125 रुपए भाव है. आज के दिन झाड़ू खरीदना लोग शुभ मानते हैं. इसीलिए झाड़ू की बिक्री खूब हो रही है." पास में ही और झाड़ू बेच रहे मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वह चार प्रकार की झाड़ू अपने पास रखे हुए हैं. कुछ इलाके के लोग खजूर से बनी हुई झाड़ू को विशेष रूप से खरीदते हैं. ऐसा मानना है कि रोग और व्याधि को धनतेरस के दिन इसी झाड़ू से घर को बाहर किया जाता है.
बाजार में झाड़ू बेचते विक्रेता इस बार मूर्तियों का भाव बढ़ा: वहीं मूर्ति बेच रहे दुकानदार केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में थोड़ी महंगाई है. फिर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार उन्हें लोग को मूर्ति महंगी सप्लाई हुई है. ऐसे में सबसे छोटी मूर्ति डेढ़ सौ रुपए का जोड़ा है. वहीं गणेश लक्ष्मी की बड़ी मूर्ति 6500 रुपये के भाव पर है. उन्होंने बताया कि ढाई सौ से लेकर ₹600 तक के भाव की मूर्ति की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. दिन जैसे-जैसे चढ़ रहा है ग्राहकों के आने का सिलसिला भी बढ़ रहा है.
"आज धनतेरस के मौके पर ही गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीद लेना शुभ माना जाता है. इसलिए वह गणेश लक्ष्मी की मूर्ति पसंद कर रही हैं. बाजार में थोड़ी महंगाई है, लेकिन पूजा करने के लिए मूर्ति की खरीदारी तो करनी ही है. बाजार में भीड़ काफी अधिक है और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बाजार गुलजार है." - शांति देवी, बुजुर्ग ग्राहक
पटना में खरीदारी करते लोग ये भी पढ़ें :Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि