पटना: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 133 पदों के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
133 पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के बाद बुधवार से आयोग की वेबसाइट में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई. वेबसाइट में आवेदन संबंधी पूरी जानकारी दी गई है. बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट एसआई भर्ती 2020 के लिए आवदेकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग- 700 रुपये
- बीसी/ईबीसी- 700 रुपये
- एससी/एसटी- 400 रुपये
- पीडब्ल्यूडी- 400 रुपये