बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू, पहले दिन प्रधानाध्यापक पद के लिए हुआ पेपर - BPSC Tre 2

BPSC Tre 2 : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले दिन प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा ली गई. इस परीक्षा में अन्य प्रदेश के परीक्षार्थी भी शामिल हुए. परीक्षार्थियों ने बताया कि आज की परीक्षा के सवाल काफी कठिन थे. क्योंकि सभी विषयों से सवाल पूछे गए थे. पढ़ें पूरी खबर

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:25 PM IST

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

पटना: बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. करीब 1 लाख 22 हजार सीटों के लिए परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में कुल 8 लाख 41 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहले दिन पहली पाली में एससी एसटी कल्याण विभाग के स्कूलों में हेडमास्टर के पदों के लिए परीक्षा हुई. दूसरी पाली में संगीत और कला विषय की परीक्षा ली जा रही है.

पहले दिन प्रधानाध्यापक पद के लिए हुई परीक्षा : पहले दिन 6473 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. आज सिर्फ 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है. वहीं कल कुल 2 लाख 35 हजार 506 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शुक्रवार को राज्य में 396 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. 9 दिसंबर को 3,11,300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 10 दिसंबर को 84,193 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 14 दिसंबर को 1,07,263 परीक्षार्थी शामिल होंगे और 15 दिसंबर को उच्च माध्यमिक के लिए 1,09,154 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू : परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही आयोग के कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रधानाध्यपक पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें सभी विषयों की परीक्षा ली गई. परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ठीकठाक थे. वहीं दूसरे राज्य के परीक्षार्थी भी परीक्षा देने आए हुए थे. इस पर कुछ स्थानीय परीक्षार्थियों ने कहा कि हम लोगों का अन्य राज्य में एग्जाम देने के बाद भी सिलेक्शन नहीं होता है.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

परीक्षा में सभी विषयों के पूछे गए थे सवाल : एएन कॉलेज सेंटर के बाहर कुछ परीक्षार्थियों से बातचीत करने पर उनलोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा थी. नालंदा से आई एक परीक्षार्थी ने कहा कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ठीक था. वहीं दूसरे परीक्षार्थी ने बताया कि"परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्न काफी टफ थे. क्योंकि इसमें दर्शनशास्त्र, हिस्ट्री, मैथ, अकाउंट सभी विषय से सवाल पूछे गए. ऐसे में किसी के लिए भी सभी सवालों के जवाब देना कठिन था".

ये भी पढ़ें :TRE 2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक, आज जारी होगा अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड

Last Updated : Dec 7, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details