पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा कर दी है. इसमें जूनियर जज के 221 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी.
बीपीएससी ने 221 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन तारीख 13 अप्रैल रखी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च से 28 मार्च तक होगा जबकि परीक्षा शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है. प्रतियोगिता परीक्षा में दो प्रश्नपत्र रहेंगे. जिनमें से एक सामान्य अध्ययन 100 नंबर का जबकि दूसरा पेपर लॉ का 150 नंबर का होगा. प्रारंभिक परीक्षा में रिक्तियों की संख्या का अधिकतम 10 गुना रिजल्ट आएगा जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे.