बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC EXAM 2023: 805 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, निगेटिव मार्किंग व पांच ऑप्शन ने उलझाया - बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा

बिहार में 805 केंद्रों पर बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न हुई. इस बार निगेटिव मार्किंग व पांच ऑप्शन रखा गया था, जिससे परीक्षार्थी को काफी परेशानी हुई. साथ ही गणित और इतिहास के प्रश्न ने खूब उलझाया. परीक्षार्थी के अनुसार इस बार 5 ऑपशन ने परेशान किया. जानिए छात्रों ने क्या कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 5:29 PM IST

पटना में बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न.

पटनाः68वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC Exam In Patna) रविवार को प्रदेश के 805 केंद्रों पर संपन्न हुई, परीक्षा में 4.34 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. राजधानी पटना में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पटना के बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार क्वेश्चन टफ रहा और एनसीएनट तीसरी के सवालों ने काफी परेशान किया क्योंकि प्रश्न लेंदी था. परीक्षार्थियों ने कहा कि गणित के प्रश्न टाइम टेकिंग वाला था और 5 ऑप्शन में 3 ऑप्शन जेनुइन रहे. जबकि चौथा ऑप्शन इनमें से कोई नहीं और पांचवा ऑप्शन इन में से एक से अधिक था.

यह भी पढ़ेंःBPSC EXAM 2023: 68वीं की प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न, आयोग ने कहा-'अगले साल से होंगे कई बदलाव'

निगेटिव मार्किंग से कम प्रश्न बनाएः परीक्षा देकर निकली निधि कुमारी ने कहा कि इस बार बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई. पहली बार निगेटिव मार्किंग रहा, इस वजह से उन्होंने कम क्वेश्चन को अटेंप्ट किया. परीक्षा देकर निकलते परमेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार स्पेशल से इस बार अधिक क्वेश्चन थे, जिससे परेशानी हुई. इकोनॉमिक्स में स्टेटिक से रिलेटेड क्वेश्चन अधिक थे. 2022 से करंट अफेयर्स में अधिक पूछा गया था. उनका परीक्षा ठीक-ठाक गया है. 90 से 100 के बीच अंक आने चाहिए.

गणित के सवालों से परेशानीः कई लड़कियों ने कहा कि इस बार प्रश्न काफी कठिन रहे. परीक्षा देकर निकलती रुचि कुमारी ने कहा कि प्रश्न पत्र का लेवल माध्यम से कठिन दर्जे का रहा. गणित के सवालों ने परेशान किया. इतिहास के सवाल भी उलझाने वाले थे. उन्होंने इस बार 95 अंकित के क्वेश्चन ही अटेंप्ट किए हैं. क्योंकि नेगेटिव मार्किंग था और अब देखना है कि रिजल्ट क्या आता है. उम्मीद है इस बार कट ऑफ कम रहेगा.

5 ऑप्शन से परेशानीःपरीक्षा देकर निकली अंजलिने बताया कि इस बार क्वेश्चन बहुत टफ रहा. साइंस के ने परेशान किया. 5 ऑप्शन दे करके इस बार उलझाने का काम किया गया. नेगेटिव मार्किंग होने की वजह से अधिक सवालों को उन्होंने हल नहीं किया, लेकिन उम्मीद है कि 95 अंक आ जाएंगे.

कटऑफ कम जाएगाःपरीक्षा देकर निकलीपुष्पांजलि कुमारी ने कहा कि उन्हें प्रश्न मध्यम दर्जे का लगा और उन्होंने 100 से अधिक प्रश्नों को अटेंप्ट किया है, नेगेटिव मार्किंग भले थे लेकिन 100 से कम अटेंप्ट करने पर क्वालीफाई करने के चांसेस कम होते हैं, इसलिए जो संदेहास्पद लगा उसे भी उन्होंने टच किया है. उम्मीद है कि 90 से 95 अंक के बीच आ जाएंगे. इस बार कटऑफ कम जाएगा क्योंकि नेगेटिव मार्किंग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details