पटनाः BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 3 जनवरी से हो रही है. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 5299 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होंगे. 475 पदों पर बहाली के लिए 7 जनवरी तक पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व परीक्षार्थी को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
'सांख्यिकी (statistics) से मिलेगा फायदा': पटना के जाने-माने शिक्षक गुरु रहमान ने इस बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को जितनी तैयारी करनी होती है, सभी ने पूरी कर ली है. अब उसी तैयारी के आधार पर परीक्षा देनी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 72 अंक के सांख्यिकी के प्रश्न पूछे जाते हैं जो फॉर्मूला बेस्ड होते हैं. यह परीक्षा क्वालीफाई करने में काफी मदद करता है, इसलिए अभ्यर्थियों को सांख्यिकी के सवालों को ध्यान से हल करना है. स्टैटिक्स में जितना कम अंक कटेगा, उतना ही क्वालीफाई का चांस बढ़ेगा.
'वाक्य को दोबारा रिपीट नहीं करें':गुरु रहमान ने कहा कि लॉन्ग प्रश्नों के उत्तर लिखते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यह ध्यान दें कि उत्तर सटीक हो और बातों का दोहराव या घुमाओ अधिक न हो. उत्तर में जिन बातों को पहले लिख चुके हैं, उसे दोबारा रिपीट न करें. बड़े प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले प्रश्न पत्र पर ही पॉइंटर नोट कर लें कि उन्हें उस उत्तर में किन-किन बिंदुओं को ब्रीफ करना है. इसके बाद लिखना शुरू करें.