पटना:कोरोना संकट के बीच आज बीपीएससी की एग्जाम होंगे. बावजूद इसके लाखों की संख्या में परीक्षार्थियों ने इसमें भाग लिया है. परीक्षा आयोजित कराने में सबसे बड़ी समस्या परीक्षार्थियों के अपने शहर से दूसरे शहर जाने की होती है, लेकिन इस बार भी इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने पहले ही कमर कस ली थी और परीक्षार्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. पर ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.
पटना: BPSC परीक्षा आज, ट्रेन कम होने के वजह से परीक्षार्थी परेशान - Patna Junction
बिहार में बीपीएससी 66 वीं की पीटी परीक्षा आज है. जिसके लेकर परीक्षार्थी एक जगह से दूसरे सेंटर पर जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं , रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन परिचालन की व्यवस्था पहले से की है. पर परीक्षार्थी काफी परेशान दिखे. उनका कहना है कि पर्याप्त मात्रा में ट्रेन नहीं है.
पटना जंक्शन
परेशान दिखें परीक्षार्थी
ईटीवी भारत की टीम पटना जंक्शन पर मध्य रात में पहुंची तो स्टेशन खाली था और बहुत कम लोग बैठे थे. ठंड भी काफी है, लेकिन परीक्षार्थी काफी परेशान दिखे, दूर-दराज से किसी तरह आए परीक्षार्थियों ने बताया कि रेलवे सिर्फ दावा करती है, लेकिन होता कुछ नहीं. स्पेशल ट्रेन चलाया गया है, लेकिन हर जगह के लिए नहीं है. सरोज कुमार जो भागलपुर से आए थे उनको गया शहर के परीक्षा केंद्र पर सुबह पहुंचना है.पर कोई ट्रेन की सुविधा नहीं है.
Last Updated : Dec 27, 2020, 5:34 AM IST