बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने ऑडिटर और प्रोजेक्ट मैनेजर पीटी परीक्षा के रिजल्ट किये जारी - bihar latest news

आयोग की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स के साथ सामान्य ज्ञान विषय का मॉडल आंसर भी प्रकाशित किया गया है. बहुत जल्द आयोग की वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों के अंकपत्र भी प्रकाशित किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.

BPSC
BPSC

By

Published : Jan 24, 2022, 10:44 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने ऑडिटर के पद पर बहाली के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 4259 उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है. जिनका रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है. अब उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी बीपीएससी ने जारी किया है, जिसमें 969 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन

Bpsc ने www.bpsc.bih.nic.in पर ऑडिटर के पद (विज्ञापन संख्या 67/2020) पर बहाली के लिए पिछले साल 29 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 14287 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4259 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें: 4 महीने से लटका है 1241 सहायक अभियंताओं के नियुक्ति का मामला, जानें कारण

आयोग ने परीक्षाफल में आरक्षण कोटिवार कटऑफ भी जारी किया है. जिसके मुताबिक अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 83, अनरिजर्व फीमल कैटेगरी के लिए 71, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 74, ईडब्ल्यूएस फीमेल कैटेगरी के लिए 62, शेड्यूल्ड कास्ट के लिए 67, शेड्यूल्ड कास्ट फीमेल के लिए 48, शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए 69, शेड्यूल्ड ट्राइब फीमेल के लिए 58, ईबीसी के लिए 71, ईबीसी फीमेल के लिए 56, बैकवर्ड क्लास के लिए 76, बैकवर्ड क्लास फीमेल के लिए 63 और बीसीएल के लिए 59 नंबर का कट ऑफ है.

ये भी पढ़ें: बिहार में हेड मास्टर और हेड टीचर की बहाली के लिए BPSC जल्द निकालेगा विज्ञापन, शिक्षा विभाग ने आगे बढ़ाया प्रस्ताव

बिहार लोक सेवा आयोग ने सामान्य अध्ययन विषय का मॉडल आंसर भी जारी किया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी उम्मीदवारों का अंक पत्र भी शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बाद में सूचना प्रकाशित की जाएगी, प्राथमिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना होगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले साल 29 अगस्त को किया था, जिसमें 14287 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 373 पदों पर ऑडिटर की भर्ती होगी.



प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों पर बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले साल 3 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें 11595 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 969 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. आयोग की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स के साथ सामान्य ज्ञान विषय का मॉडल आंसर भी प्रकाशित किया गया है. बहुत जल्द आयोग की वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों के अंकपत्र भी प्रकाशित किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details