पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हमेशा से लोगों से दहेज न लेने और न ही देनी की बात कहते हैं. सीएम लोगों से कहते हैं कि दहेज नहीं लें और लक्ष्मी के रुप में बहु को घर में लाएं. दहेज प्रथा के खिलाफ प्रदेश में कई सारे अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी दहेज का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब राजधानी पटना में दहेज की मांग करने का मामला सामने आया है. दहेज की मांग करने के कारण लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया और पटना के चौक थाना में दहेज की मांग को लेकर मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- 'दूल्हा हकलाता है..' बोलकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानिए क्या हुआ फिर..
दहेज की मांग हुई तो टूटी शादी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव सृंखला निकालकर बिहार के सभी जनता से अपील कर यह संदेश दिया था कि दहेज लेना कानूनी अपराध है. इससे दूर रहें. लेकिन दहेज लोभियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते हर लड़की के माता-पिता के साथ-साथ लड़कियों को परेशानियों का सामने करना पड़ता है. ताजा मामला पटना के चौक थाना क्षेत्र का है. जहां सिटी के रहने वाले शिवम कुमार सिंह की शादी रांची की रहने वाले एक लड़की से तय हुई.
लड़की ने शादी से किया इंकार: बीते 8 अप्रैल को बख्तियारपुर में इंगेजमेंट भी हुई लेकिन इंगेजमेंट के तुरंत बाद लड़के वाले दहेज की रकम 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया. ये जानकारी जब लड़की को मिली तो उसने शादी से इंकार कर दिया और लड़के वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पटना सिटी के चौक थाना में लड़की ने अपने होने वाले पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया और कहा कि उसे अब शादी नहीं करनी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.