बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत - पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

पटना में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

boy shot dead in patna
बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 27, 2020, 4:18 AM IST

पटना:बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पालीगंज अनुमंडल थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधी युवक को गोली मार कर फरार हो गए. घटना के बाद पालीगंज पुलिस ने शव को पोस्मार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

मौके पर मौत
बता दें बुधवार के शाम 4 बजे एक अपाची बाइक से तीन युवक भरतपुरा से चंढोस की ओर जा रहे थे. इसी बीच दोनों अपराधियों ने युवक को दो गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पालीगंज थाना के ग्रामीण निरंजन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बाइक को खड़ी कर तीन युवक आपस में बात करते हुए सिगरेट पी रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मांझी का नीतीश प्रेम, बोले- बिहार में उनसे बड़ा नहीं है कोई CM चेहरा

जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज थाना के एसआई सुदर्शन झा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details