पटनाः राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार को एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लोहानीपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहे अभिनव कुमार ने खुद को फांसी लगा ली. अभिनव शहर में अपने दो भाइयों के साथ रहकर कंपिटीशन की तैयारी कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.