पटना: राजधानी में आज से सशर्त किताब की दुकानें खुलेंगी. नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत निबंधित किताब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि, दुकानें प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी. लेकिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए रेस्टोरेंट को होम डिलेवरी करने का आदेश जारी किया है.
लॉकडाउन में बनाया मूर्तियों वाला 'मोदी बैंक'
मुजफ्फरपुर आमगोला के मूर्तिकार जय प्रकाश ने लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मूर्तियां बना डाली. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि इसमें आप पैसे भी जमा कर सकते हैं, यानी गुल्लक.
हर पंचायत में हाई स्कूल खोलने की योजना अधर में
बिहार के हर पंचायत में हाई स्कूल खोलने की सरकार की योजना फिलहाल धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही है. 1 अप्रैल से ही इन नए हाई स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन ने सरकार के सभी शेड्यूल को बिगाड़ दिया है. हालांकि, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा कहा है कि राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए लगभग सभी हाई स्कूल को करीब 12 लाख की राशि जारी कर दी है.
दरभंगा : लौट रहे मजदूरों को मनरेगा से मिल रहा काम
दरभंगा में में लंबे समय से बंद पड़े मनरेगा के काम को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी भवन, सड़क, हर घर नल का जल आदि योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं. जिले के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के मजदूरों को मनरेगा से रोजगार मिलना शुरू हो गया है. इससे उनके चेहरे पर संतोष के भाव हैं.
लॉकडाउन में परिंदों के सामने दाने की समस्या
लॉकडाउन से पहले कटिहार रेलवे रैक प्वाइंट पर प्रतिदिन कई मालगाड़ियां खाद्यान्न लेकर आया जाया करती थीं, जिसके उतार और चढ़ाव के दौरान कुछ अनाज के दाने जमीन पर गिर जाया करते थे. अनाज के इन गिरे हुए दानों को खाने के लिए रोजाना हजारों पक्षियां यहां आया करती थी, लेकिन जब से रेल के चक्के थमे हैं, मालगाड़ियां नहीं आने के कारण इस पक्षियों पर भुखमरी का संकट आ खड़ा हुआ है.
बेगूसराय में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां
जिले में आस्था के नाम पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर रेलवे गुमटी के पास एक छोटे से नीम के पेड़ में लोगों ने भगवान की आकृति देखी. इसकी सूचना आस-पड़ोस के इलाकों में जंगल में लगे आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पूजा अर्चना के लिए लॉक डाउन को धता बताकर भारी मात्रा में वहां जमा हो गए.