पटना:बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (Bihar Orthopedic Association) की ओर से राजधानीपटना (Patna) में आज हड्डी एवं जोड़ दिवस (Bone And Joint Day) मनाया जा रहा है. 4 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम एक अगस्त से सात अगस्त तक पूरे सप्ताह भर मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:पटना के डॉक्टर ने सारण के BDO को लगा दिया एक्सपायर्ड इंजेक्शन, फिर हुआ कुछ ऐसा
हड्डी एवं जोड़ दिवस के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मधुसूदन कुमार ने बताया कि इस बार इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने थीम के रूप में सेव लाइफ, सेव वन (SAVE SELF, SAVE ONE) यानी 'खुद को बचाओ, दूसरों को भी बचाओ' रखा गया है.
वहीं एसोसिएशन के पटना जिले के कोऑर्डिनेटर डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि इस बार के थीम के माध्यम से एसोसिएशन ने लक्ष्य रखा है कि आज के दिन एक लाख छात्रों, पुलिसकर्मियों और आम आदमियों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरुकता को लेकर प्रशिक्षण दिया जाए.
डॉक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति की जान किस प्रकार से बचाई जा सकती है, इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. अगर हमारे सामने कोई एक्सीडेंट होता है तो सबसे पहले हम क्या करें इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना से मौतें होती है. ऐसे में अगर लोगों में जागरुकता होगी तो दुर्घटनाओं से मौतें कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें:पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं, DM और SSP ने पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण