पटना :मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके के एक कुएं से दो दिन पूर्व से लापता युवक सुदामा उर्फ नाटू का शव पुलिस ने बरामद किया है. आज सुबह जब स्थानीय लोग अपने-अपने खेत की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि कुएं में एक शव है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पटना: दो दिनों से लापता युवक का शव कुआं से बरामद, हत्या की आशंका - थाना प्रभारी लाल मुनि दुबे
सुदामा दो दिन पहले से ही लापता था. उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन सुदामा का पता नहीं चला. जिसके बाद आज सुबह सुदामा का शव कुआं में मिला. परिजन ने आरोप लगाया है कि सुदामा की हत्या की गई है.
दो दिन से था लापता
सुदामा दो दिन पहले से ही लापता था. उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन सुदामा का पता नहीं चला. जिसके बाद आज सुबह सुदामा का शव कुएं से मिला. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुदामा की हत्या की गई है. सुदामा के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी लाल मुनि दुबे ने बताया कि सुदामा का शव कुएं से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि अपराधियों ने सुदामा की हत्या किस तरह से की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.