पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभागमंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां भाजपा के कई नेता और विधायक मौजूद रहे. वहीं, एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नितिन नवीन को हौसला बनाए रखने की सांत्वना दी. वहीं, पटना एयरपोर्ट से नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास बंदर बगीचा ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम ने मिलकर मंत्री का बढ़ाया ढांढस
मां के पार्थिव शरीर के साथ पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे मंत्री नितिन नवीन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने परिवार का ढांढस बढ़ाया. साथ ही स्वर्गीय मीरा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए.