बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार - सीएम ने दी श्रद्धांजलि

पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा गया है. जहां से उनके पार्थिव शरीर को मंत्री के बंदर बगीचा स्थित आवास पर ले जाया गया. वहीं, आगमी 31 मार्च को दीघा के जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Mar 30, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:54 PM IST

पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभागमंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां भाजपा के कई नेता और विधायक मौजूद रहे. वहीं, एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नितिन नवीन को हौसला बनाए रखने की सांत्वना दी. वहीं, पटना एयरपोर्ट से नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास बंदर बगीचा ले जाया गया.

पटना एयरपोर्ट पर मंत्री शाहनवाज मौजूद

यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम ने मिलकर मंत्री का बढ़ाया ढांढस
मां के पार्थिव शरीर के साथ पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे मंत्री नितिन नवीन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने परिवार का ढांढस बढ़ाया. साथ ही स्वर्गीय मीरा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए.

मंत्री को सांत्वना देते सीएम नीतीश

कल अंतिम यात्रा में शामिल होंगे सीएम
अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को बंदर बगीचा स्थित आवास पर 31 मार्च तक रखा जाएगा. वहीं, नितिन नवीन के आवास पर कई मंत्रियों और नेताओं ने पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं मंत्री नितिन नवीन के मां की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल दीघा के जनार्दन घाट पर किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी. तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था और 29 मार्च को उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली.

Last Updated : Mar 30, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details