जमशेदपुर:जुगसलाई थाना क्षेत्र के टाटा पिग्मेंट गेट स्थित पार्क में युवक-युवती का शव बरामद हुआ है. दोनों के सिर में गोली लगने के निशान है. वहीं, घटनास्थल से तीन खोका भी बरामद किया गया है. साथ ही लड़की के हाथ से एक देसी पिस्टल भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मौके से पिस्टल और खोखा बरामद
टाटा पिग्मेंट गेट पार्क में युवक-युवती का शव मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई. दोनों मृतक के सिर में गोली लगने के निशान पाए गए है. पार्क में सुबह टहलने आए ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के जेब से एक मोबाइल और युवती के हाथ से देसी पिस्टल बरामद किया है.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र का था युवक
इधर, युवक के जेब से बरामद मोबाइल से फोन करने के बाद पता चला कि युवक बागबेड़ा थाना क्षेत्र में लाल बिल्डिंग बस्ती का रहने वाला है. घरवालों को सूचना मिलने के बाद युवक के पिता थाना पहुंच शव की पहचान की. युवक का नाम सरोज उपाध्याय है, जो स्नातक की पढ़ाई के साथ पुलिस में बहाली के लिए भी प्रयास कर रहा था.
फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, युवक बीती रात अपने घरवालों को बिना बताए एक बजे अपने घर से निकला था. मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि यह आत्महत्या है या हत्या जांच की जा रही है. युवक की पहचान की गई है जो बागबेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है.