बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दो दिन से लापता छात्र का पोखर से शव बरामद, हत्या की आशंका - patan police news

पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लापता छात्र का शव पोखर से बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के साथ एनएच-31 पर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

By

Published : Nov 1, 2020, 2:40 PM IST

पटना: राजधानी के अथमलगोला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी गोपाल राय के करीब 18 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार का शव थाना क्षेत्र के करजान गांव के एक पोखर से बरामद किया गया है. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण कुमार इसी साल 12वीं पास किया था और आगे की पढ़ाई में जुटा था, जो बीते दो दिन पूर्व से घर लापता था.

पोखर से बरामद हुआ लक्ष्मण का शव
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था और इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी गयी थी, जिसके बाद रविवार की सुबह ग्रामीणों ने करजान गांव जाने वाले रास्ते में पोखर में एक शव देखे जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.

परिजनों का हंगामा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकाला. मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या की आशंका जताते हुए शव के साथ NH-31 सड़क पर आगजनी कर न्याय के साथ मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details