पटना: बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. जलस्तर जो पहले वार्निंग लेवल को पार किए हुए था, वह सीधे डेंजर लेवल (Danger Level) को पार कर गया है. पटना में गंगा डेंजर लेवल से 26 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में पटना के एनआईटी घाट (NIT Ghaat) पर पर्यटन विभाग द्वारा होने वाली नौका के परिचालन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. जलस्तर में वृद्धि के कारण पटना में गंगा नदी में जल प्रवाह काफी तेज है. इस वजह से एहतियात के तौर पर नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नकटा दियारा के निचले क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, सरकार से बाढ़ पीड़ितों की ये है मांग
पटना की एनआईटी घाट पर पर्यटन विभाग की तरफ से एमवी कौटिल्य विहार द्वारा नौका का परिचालन किया जाता है. इसमें प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में पर्यटक बैठकर गंगा नदी का लुत्फ उठाते हैं. गंगा के किनारे से पटना के गंगा घाटों और पटना शहर के सौंदर्यीकरण का आनंद लेते हैं.
एमवी कौटिल्य विहार नौका का परिचालन करने वाले चालक सिद्धार्थ राय ने बताया कि अचानक 24 घंटे में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से ऊपर बढ़ गया. इस वजह से मंगलवार अहले सुबह नाव का परिचालन बंद कर दिया. इस बात की सूचना पर्यटन विभाग को भी दे दी. विभाग की तरफ से भी आदेश आ गया है कि अभी अगले आदेश तक जहाज के परिचालन को बंद रखना है.
'जब तक पानी वार्निंग लेवल पर था, जहाज का परिचालन किया गया. सोमवार के दिन ही जहाज को सात राउंड चलाया गया. मगर अचानक जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से पानी का प्रवाह काफी तेज हो गया है. ऐसे में जहाज का परिचालन सुरक्षित नहीं है. इस वजह से परिचालन को बंद कर दिया गया है. पानी बीते 24 घंटे में लगभग 1 मीटर बढ़ा है और गंगा नदी का जलस्तर जब खतरे के निशान से ऊपर उठ जाता है तो पानी में प्रवाह काफी तेज हो जाता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर जहाज और नावों के परिचालन पर रोक लगा दिया जाता है.'-सिद्धार्थ राय, एमवी कौटिल्य विहार नौका कर्मी
बताते चलें कि पर्यटन विभाग की तरफ से चलाए जाने वाले जहाज एमवी कौटिल्य विहार में एक बार में 35 से 40 लोग पानी की सैर कर सकते हैं. जहाज बंद होने से कहीं ना कहीं प्रतिदिन पर्यटन विभाग को होने वाली आमदनी बंद हुई है. मगर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी के समय यह जायज है. पानी का जलस्तर जैसे ही वार्निंग लेवल के पास तक पहुंच जाएगा, जहाज का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर