पटनाः बीएमपी 14 के कोरोना पॉजिटिव रिटायर पुलिसकर्मी के संपर्क में आने की वजह से अब तक बीएमपी 14 के 15 से ज्यादा जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. वही, बीएमपी 14 के कमांडेंट किम शर्मा की रसोईया भी करोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जानकारी के अनुसार बीएमपी 14 की कमांडेंट किम शर्मा का भी करोना का सैंपल जांच लिया गया है. लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है.
बीएमपी 14 कमांडेंट किम शर्मा की रसोईया निकली कोरोना पॉजिटिव, कमांडेंट का लिया गया सैंपल - किम शर्मा की रसोईया करोना पॉजिटिव
बीएमपी के दो और जवान के कोरोना पॉजिटिव होने पर पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव जवान के बैरक को सील कर दिया गया है.
राजधानी पटना स्थित BMP 14 की कमांडेंट किम शर्मा की रसोईया करोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बीएमपी के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने पर बताया कि कमांडेंट का भी कोरोना जांच का सैंपल लिया गया है. इधर पूरे बीएमपी समेत पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ विभाग ने बुधवार को अपडेट में बताया था कि पटना बीएमपी के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 1 महिला सिपाही बताई जा रही है. यह महिला सिपाही आईपीएस अधिकारी की रसोईया बताई जा रही है.
बीएमपी जवानों के बाहर ड्यूटी पर रोक
वहीं कई जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने परिसर में रहने वाले जवानों को बाहर की ड्यूटी पर रोक लगा दी है. बता दें कि वेटनरी के पास बीएमपी के तीन बटालियन एक ही परिसर में है. तीनों बटालियन के जवान पुलिस मुख्यालय के अलावा विभिन्न इलाकों में ड्यूटी करते हैं.