पटना: मसौढ़ी में कालाजार उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कालाजार प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी, मलेरिया पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे.
कालाजार उन्मूलन अभियान
बैठक के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने बताया कि विगत वर्षों में जिन स्थलों पर कालाजार के मरीज पाए गए हैं. वहां के सभी पंचायतों में डोर-टू-डोर कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत दवा का छिड़काव कराया जाएगा.