बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पीपीई कीट का वितरण, बोले रामकृपाल- पीएम के निर्देशों का करें पालन

भाजयुमो की ओर से बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई कीट का वितरण किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल हुए.

patna
patna

By

Published : Jun 30, 2020, 10:15 AM IST

पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार कोशिश में जुटी है. इसी बीच पटना जिला के बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भाजयुमो ने पीपीई कीट का वितरण किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा राष्ट्रीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अतुल कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

'पीएम के निर्देशों का करें पालन'
सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन कर इसपर विजय पाया जा सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि विश्व के वैज्ञानिक कोरोना की दवा की खोज में लगातार लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक दवा उपलब्ध नहीं हो पायी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो बताया है उसमें सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, हर घण्टे साबुन से हाथ धोकर कोरोना पर विजय पाया जा सकता है. वहीं उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी के साथ कोरोना से पीड़ितों की सहायता करने का अपील किया.

स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स के बीच पीपीई कीट का वितरण
भाजयुमो उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिये आभार जताया. साथ ही पीड़ित लोगों का लगन के साथ सेवा करने का आह्वान भी किया. इस दौरान डॉक्टर्स के बीच 100 पीपीई कीट का वितरण किया गया.

सांसद से की गई थी पीपीई कीट की मांग
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम के चिकित्सा प्रभारी शशि शेखर ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित लोगों को इलाज करने में स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स को पीपीई कीट के अभाव में काफी परेशानी हो रही थी. जिसके लिए सांसद से मांग की गयी थी. जिसके बाद सांसद की ओर से पीपीई कीट का वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details