बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD MP Manoj Jha के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, पटना SSP को भाजयुमो नेता ने सौंपा ज्ञापन - MP Manoj Jha

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के खिलाफ भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने पटना के एसएसपी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग (Demand for action against Manoj Jha) की है. पढ़ें पूरी खबर..

मनोज झा पर कार्रवाई की मांग
मनोज झा पर कार्रवाई की मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 10:37 PM IST

पटना :बिहार में सांसद मनोज झा के 'ठाकुर' पर दिये गए बयान के बाद सियासी घमासान जारी है. इसी बीच भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास मनोज झा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया है कि मनीष सिंह ने साफ तौर से लिखा है कि मनोज झा ने राजपूत समाज के खिलाफ जो अपमानजनक टिप्पणी की है. उससे मैं बेहद आहत हूं.

ये भी पढ़ें :Thakur Vs Brahmin Dispute : बिहार में 'ठाकुर' पर तनातनी.. आंकड़ों से जानें राजपूत-ब्राह्मण वोट बैंक किसके साथ

एसएसपी से कार्रवाई का आग्रह : मनीष सिंह ने एसएसपी को आवेदन देकर सांसद मनोज झा पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हेट स्पीच के तहत किसी समुदाय विशेष की भावना को आहत करने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सीधा मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. इसलिए आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत मनोज झा पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.

"ऐसे मामलों में अगर एफआईआर या मुकदमा दर्ज करने में देरी नहीं करनी चाहिए. अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो यह सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना होगी. मैंने एसपी से अनुरोध किया है कि सासंद मनोज झा के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत मामला दर्ज करें और इसकी अभी स्वीकृति शिकायतकर्ता को भी दें".- मनीष सिंह, उपाध्यक्ष, भाजयुमो

क्या है मामला : पिछले दिनों राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश होने के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने एक कविता के माध्यम से ठाकुरों पर टिप्पणी की थी. इसके कुछ दिनों बाद आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा को चेतावनी देते हुए उनकी ठाकुरों पर की गई टिप्पणी की निंदा की. इसके बाद से इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें :Thakur Vs Brahmin Dispute : मनोज झा के 'ठाकुर' वाले तालाब में सियासत की डुबकी, बचाव में उतरे लालू

ये भी पढ़ें : Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल

ये भी पढ़ें : RJD MLA चेतन आनंद ने अपने सांसद पर तरेरी आंख- 'ठाकुरों के बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details