पटना :बिहार में सांसद मनोज झा के 'ठाकुर' पर दिये गए बयान के बाद सियासी घमासान जारी है. इसी बीच भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास मनोज झा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया है कि मनीष सिंह ने साफ तौर से लिखा है कि मनोज झा ने राजपूत समाज के खिलाफ जो अपमानजनक टिप्पणी की है. उससे मैं बेहद आहत हूं.
ये भी पढ़ें :Thakur Vs Brahmin Dispute : बिहार में 'ठाकुर' पर तनातनी.. आंकड़ों से जानें राजपूत-ब्राह्मण वोट बैंक किसके साथ
एसएसपी से कार्रवाई का आग्रह : मनीष सिंह ने एसएसपी को आवेदन देकर सांसद मनोज झा पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हेट स्पीच के तहत किसी समुदाय विशेष की भावना को आहत करने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सीधा मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. इसलिए आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत मनोज झा पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.
"ऐसे मामलों में अगर एफआईआर या मुकदमा दर्ज करने में देरी नहीं करनी चाहिए. अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो यह सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना होगी. मैंने एसपी से अनुरोध किया है कि सासंद मनोज झा के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत मामला दर्ज करें और इसकी अभी स्वीकृति शिकायतकर्ता को भी दें".- मनीष सिंह, उपाध्यक्ष, भाजयुमो