पटना:दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी अब धीरे-धीरे राजनीतिक रुप लेती जा रही है. लगातार सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. राजधानी के आयकर गोलंबर पर बीजेपी युवा मोर्चा ने भी इसको लेकर प्रदर्शन किया.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर BJP युवा मोर्चा का प्रदर्शन, 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लगाए नारे - सुशांत सिंह राजपूत
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड के खिलाफ नारे लगाए. मनीष सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है. उन्हें जानबुझकर आत्महत्या के लिए उकसाया गया है.
युवाओं में काफी आक्रोश
सुशांत की मौत से बिहार के युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रदेश में अब तक दो लोगों ने खुदकुशी कर ली है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड के निर्माता और अभिनेताओं का पुतला दहन किया. साथ ही 'बॉयकॉट नेपोटिज्म' और 'बॉयकॉट बॉलीवुड' जैसे नारे लगाए. युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो किसी भी हाल में बॉलीवुड की फिल्में नहीं लगने देंगे.
'आत्महत्या के लिए उकसाया गया'
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड के खिलाफ नारे लगाए. मनीष सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है. उन्हें जानबूझकर आत्महत्या के लिए उकसाया गया है. उन्होंने सरकार से सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की मिस्ट्री को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की और सीबीआई जांच की मांग की है.