पटना साहिब:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एनडीए में फंसा सीट शेयरिंग का पेंच सुलझ गया है. पटना साहिब विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. पार्टी ने यहां से एकबार फिर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पर दांव लगाया है. नंदकिशोर यादव को टिकट मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है.
BJP ने पटना साहिब सीट से नंदकिशोर यादव पर लगाया दांव, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल - नंदकिशोर यादव
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार नंदकिशोर यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बार 'जय भाजपा, तय भाजपा' के आगे कोई टक्कर नहीं है.
पटनासिटी खाजेकलां स्थित निजी कमिटी हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां नंदकिशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के चुनाव का मुख्य मुद्दा विकास है. पटना साहिब क्षेत्र में विकास का काम बोलता है. वहीं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है.
‘जन-जन तक विकास पहुंचाना बीजेपी का मकसद'
मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में हुए विकास कार्य को जन-जन तक कार्यकर्ता पहुचायेंगे. वहीं नंदकिशोर यादव ने विपक्षी पार्टी पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि इस बार विपक्षी पार्टी चारों खाने चित होंगे. सिर्फ विकास की लहर है और विकास के नाम पर ही जनता अपने उम्मीदवार को चुनेगी.