पटनाः भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस पूरे सप्ताह कार्यक्रम चलेगा. इसके चलते एक और जहां लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता पौधारोपण भी कर रहे हैं.
PM मोदी के जन्मदिन को लेकर उत्साहित BJP कार्यकर्ता, बोले- करेंगे सप्ताहिक जनसेवा - बिहार ताजा खबर
पटना में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जहां पौधारोपण किया. वहीं लोगों के बीच मास्क वितरित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पूरे बिहार में उत्साह है.
एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम
बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन जनसेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. लिहाजा, एक सप्ताह तक पूरे बिहार में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. कार्यकर्ता जहां आम लोगों तक राहत पहुंचाएंगे. वहीं पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण भी करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया लोगों के बीच मास्क वितरित
राजधानी पटना में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जहां वृक्षारोपण किया. वहीं लोगों के बीच मास्क वितरित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पूरे बिहार में उत्साह है. बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता पूरे बिहार में वृक्षारोपण कर रहे हैं और साथ ही आम लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा रहे हैं. हम प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हैं.