पटनाः महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया.
पटनाः महाराष्ट्र में सरकार बनने पर BJP दफ्तर में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी - bihar news
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिया है. शिवसेना को पटखनी देने के बाद भाजपा नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. राजधानी पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिया है. शिवसेना को पट खानी देने के बाद भाजपा नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. राजधानी पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. भाजपा कार्यालय में जहां एक और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई वहीं दूसरी तरफ जमकर आतिशबाजी भी की.
सैकड़ों नेता रहे मौजूद
वहीं, जश्न के मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधायक अरुण कुमार समेत सैकड़ों नेता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.