पटना: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 जवानों के शहीद होने पर देशभर में आक्रोश है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीदों के प्रति शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.
पटना: BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला - Xi Jinping effigy combustion
चीन की कायराना हरकत से आज पूरे देश में गुस्से की लहर है. हर जगह चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन, उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है.
चीन की कायराना हरकत से आज पूरे देश में गुस्से की लहर है. हर जगह चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन, उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. उसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया.
क्या है मामला
बता दें कि 16 जून को भारत-चीन सीमा लद्दाख में कायर चीनी सेना ने अपनी कायरता का परिचय देते हुये, भारतीय सेना पर पीछे से वार किया था. जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद अब चीनी सीमा पर तनाव बना हुआ है.