बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Worker Killed In Patna: विधानसभा में धरने पर बैठे भाजपा विधायक, शुक्रवार को करेंगे राजभवन मार्च - पटना में भाजपा कार्यकर्ता की मौत

भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में कथित रूप से जहानाबाद के भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद भाजपा नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बिहार विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने जमकर शोर-शराबा किया. प्रवेश द्वार पर नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम विधायक धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. पढ़ें, विस्तार से.

Raj Bhavan March
Raj Bhavan March

By

Published : Jul 13, 2023, 7:51 PM IST

विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों का धरना.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता की मौत की खबर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा नेताओं में आक्रोश है. गुरुवार को जहानाबाद के नगर बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह के मौत के बाद बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. प्रवेश द्वार पर नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम विधायक धरने पर बैठ गए. नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Raj Bhavan March : लाठीचार्ज के विरोध में विजय सिन्हा का धरना, कल राजभवन मार्च का ऐलान

"लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर नीतीश कुमार ने लाठी और गोली चलवाई है. हमारे कार्यकर्ता की शहादत हुई है. आज हम धरने पर बैठे हैं, कल राजभवन मार्च करेंगे."- राणा रणधीर सिंह, भाजपा विधायक

महागठबंधन के नेताओं का पलटवारः भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. जहां भाजपा नेता नीतीश सरकार पर हत्या की आरोप लगा रहे हैं वहीं महागठबंधन के नेताओं ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने कहा कि कानून को हाथ में लीजिएगा तो कानून अपना काम करेगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के लोग खुद हत्यारे हैं. बिहार सरकार के मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.

क्या हुआ था विधानसभा मार्च मेंः तेजस्वी यादव के चार्जशीटेड पर उनके इस्तीफे की मांग, शिक्षक नियोजन के नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर भाजपा ने गांधी मैदान से विधानसभा मार्च शुरू किया. डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई. पुलिस ने बल प्रयोग किया. पहले वाटर कैनन से पानी की बौछारें की गईं. उसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कहा जाता है कि पुलिस की पिटाई से विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details