बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद कांड: कोर्ट के फैसले का BJP ने किया स्वागत, JDU ने उठाए सवाल - JDU Legislative Councilor Khalid Anwar

बाबरी मस्जिद कांड को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत में फैसला सुनाया गया. जिसमें सभी आरोपी नेताओं को बरी कर दिया गया है.

बाबरी मस्जिद कांड
बाबरी मस्जिद कांड

By

Published : Sep 30, 2020, 5:24 PM IST

पटना:बाबरी मस्जिद कांड को लेकर फैसला आ गया है. इसी कड़ी में अदालत में तमाम आरोपियों को बरी कर दिया गया है. वहीं कोर्ट के फैसले पर बीजेपी खेमे में उत्साह है. पार्टी नेताओं ने फैसले का स्वागत किया है, लेकिन बिहार में सहयोगी पार्टी जेडीयू ने फैसले पर हैरानी जताई है.

बीजेपी नेताओं ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
दरअसल, बाबरी मस्जिद कांड को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत में फैसला सुनाया गया. जिसमें सभी आरोपी नेताओं को बरी कर दिया गया है. वहीं फैसले में कहा गया कि बाबरी विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था और यह आकस्मिक घटना थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

न्याय के लिए ऊपरी अदालतों में जाए सीबीआई
जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार और सीबीआई को इस मामले को ऊपरी न्यायालय में ले जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में जो भी दोषी हैं. उसको सजा दिलवाना चाहिए.

खालिद अनवर, विधान पार्षद, जेडीयू

न्याय की हुई है जीत
बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं. न्याय की जीत हुई है, जहां तक सवाल ऊपरी न्यायालय में जाने का है, तो हर आदमी स्वतंत्र है और कोई भी जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को उलझा कर रखा था और इसका राजनीतिक लाभ उठाने का काम किया गया है.

अजफर शम्सी, प्रवक्ता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details