पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार 15 दिसंबर को 'मोदी सरकार की गारंटी' लिखा रथ रवाना किया. रथ पर 'हमारा संकल्प विकसित भारत' भी लिखा है. पटना के कच्ची तालाब पर 'मोदी सरकार की गारंटी' रथ में गरीब बस्ती में रहनेवाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रजिस्ट्रेशन किया. लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की. साथ ही मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया गया.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. कई योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है. लेकिन, बिहार में केंद्र सरकार की कई योजनाओं को ठीक से लागू नहीं किया गया है. यही कारण है कि बिहार में अभी तक मात्र 87 लाख गरीबों को आयुष्मान कार्ड मिल पाया है. इसको लेकर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
बीजेपी का 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' रथ पटना से रवाना, 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य - BJP Vikas Bharat Sankalp Yatra
Modi government guarantee लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी 'मोदी सरकार की गारंटी' नारा लिखा हुआ रथ पूरे बिहार में चलाएगी. लोगों को मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाएगी. पटना से इस रथ की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Dec 14, 2023, 5:42 PM IST
मोदी के योजनाओं का मिलेगा लाभः सम्राट चौधरी ने कहा कि जो जरूरतमंद लोग हैं जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, उन लोगों का आयुष्मान कार्ड भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बनाया जाएगा. इसको लेकर ही यह रथ रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 5 करोड़ बिहारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए. इस लक्ष्य को लेकर हम लोग आगे बढ़े हैं. पूरे बिहार में घूम-घूम कर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीबों तक जो योजना मोदी सरकार द्वारा पहुंचाई गई है, उसके बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.
लोकसभा चुनाव की तैयारीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच पहुंचकर नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताने का प्रयास कर रही है. जिस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला है, उसको पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस अभियान की शुरुआत आज से भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में कर दी है.