बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विपक्षी दलों की बैठक से BJP परेशान, मोदी को गद्दी से उतारना है लक्ष्य'- कांग्रेस - Prem chandra Mishra Congress MLC

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 8-9 महीने से भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक होने जा रही है. 12 जून को ही बैठक होनी थी, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के आला नेताओं के नहीं आने के कारण बैठक को टाल दिया गया था. विपक्षी दलों की इस बैठक को लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा

By

Published : Jun 18, 2023, 6:39 PM IST

पटना: पटना में 23 जून को विपक्षी एकता के लिए भाजपा विरोधी दलों की बैठक होनी है. इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है. जहां बीजेपी इस बैठक को पहले से फ्लॉप करार देने में जुटी है, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि विपक्ष एक प्लेटफार्म पर आ रहा है तो बीजेपी की परेशानी बढ़ रही है. यही कारण है की बीजेपी के नेता कुछ से कुछ बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम

"कर्नाटक-हिमाचल की तरह इस बार देश से बीजेपी का सफाया होगा. धीरे धीरे बीजेपी को ये एहसास होने लगा है और यही कारण है की अब वो कभी ममता का नाम लेकर कभी केजरीवाल का नाम लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं"- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

BJP की घबराहट बढ़ गयीः प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बैठक से पहले ममता बनर्जी ने कोई बयान नहीं दिया है फिर भी बीजेपी के लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. सम्राट चौधरी कह रहे हैं की तीन-तीन महीने का प्रधानमंत्री बनाने की बात विपक्षी पार्टी के नेता कर रहे हैं जबकि ऐसी कोई बात अभी तक हुई ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे बीजेपी के नेताओं को पता चल रहा है कि सभी बड़े नेता पटना आ रहे है उनकी घबराहट बढ़ गयी है.

विपक्षी पार्टी एक मंच पर आ रही: प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा पूरे देश की विपक्षी पार्टी एक मंच पर आ रही है कांग्रेस भी उसमें साथ दे रही है तो समझ लीजिए सब कुछ ठीकठाक रहेगा. यही सब सोचकर बीजेपी बेचैन है अभी देखिए आगे क्या क्या होता है समय ही बताएगा. बौखलाहट में वो कुछ से कुछ बोल रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details