पटना: होली के लंबी छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र की कार्यवाही को लेकर बिहार विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. बीजेपी विधायकों ने सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की. वहीं कानून व्यवस्था, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और किशनगंज में मंदिर को जलाने के मामले को लेकर भी बीजेपी विधायक अलग-अलग पोस्टर लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे.
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग: बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा जिस प्रकार से अवैध संपत्ति का पता चला है, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने किशनगंज में मंदिर जलाने का मामला भी उठाया और इस मामले में जांच की मांग की. वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से सीबीआई और ईडी को बिहार में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग पर कहा कि जरूरत पड़ी तो भारत सरकार सेना भी भेज सकती है. भारत सरकार कमजोर नहीं है.