बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: अवैध संपत्ति कांड में चौतरफा घिरे तेजस्वी, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग - बिहार बजट सत्र

बिहार विधानसभा का सत्र एक बार फिर से शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. पोर्टिको में सभी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की गई. आरजेडी विधायक की ओर से सीबीआई और ईडी को बिहार में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जरूरत बड़ी तो सेना को बुलाया जाएगा.

BJP demand Tejashwi Yadav resignation
BJP demand Tejashwi Yadav resignation

By

Published : Mar 13, 2023, 12:14 PM IST

बीजेपी का हंगामा

पटना: होली के लंबी छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र की कार्यवाही को लेकर बिहार विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. बीजेपी विधायकों ने सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की. वहीं कानून व्यवस्था, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और किशनगंज में मंदिर को जलाने के मामले को लेकर भी बीजेपी विधायक अलग-अलग पोस्टर लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे.

तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग: बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा जिस प्रकार से अवैध संपत्ति का पता चला है, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने किशनगंज में मंदिर जलाने का मामला भी उठाया और इस मामले में जांच की मांग की. वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से सीबीआई और ईडी को बिहार में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग पर कहा कि जरूरत पड़ी तो भारत सरकार सेना भी भेज सकती है. भारत सरकार कमजोर नहीं है.

"किशनगंज में मंदिर को जला दिया गया. सरकार एकपक्षीय काम कर रही है. मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्ट हैं. घोटाला पर घोटाला किए जा रहे हैं और आरोप लगाते हैं कि भाजपा के लोग रेड करा रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त सभी मंत्रियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. आधे से ज्यादा मंत्री भी अपनी संपति का ब्योरा नहीं दिए हैं इसलिए हमारी मांग है कि इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. सदन के अंदर भी हम मामला उठाएंगे."-पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक

"तेजस्वी यादव इस्तीफा दे दें. जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा तो पदभार ग्रहण कर लें. सीएम अगर इस्तीफा नहीं लेते हैं तो उनकी भी पोल खुल जाएगी. अगर राज्य सरकार कुछ करेगी तो भारत सरकार में भी दम है. अगर सेना बुलाना पड़ा तो बुलाया जाएगा."-हरि भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details