बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का बड़ा हमला, RJD नहीं देती सहयोगी दलों को सम्मान, कांग्रेस को लेकर भी कही बड़ी बात

बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर मतभेद देखा जा रहा है. आरजेडी ने जहां सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, वहीं इसपर भाजपा ने निशाना (BJP Targeted RJD Congerss) साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा

By

Published : Jan 30, 2022, 4:44 PM IST

पटनाःबिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Bihar MLC Elections) को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. एनडीए में सीटों का ऐलान हो चुका है, लेकिन एक भी सीट नहीं मिलने से वीआईपी और हम पार्टी नाराज है. दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीटों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने साफ संकेत दे दिया है कि कि पार्टी सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी के द्वारा अन्य घटक दलों की अनदेखी को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें-MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि आरजेडी कभी भी अपने सहयोगियों को सम्मान नहीं देती है. कांग्रेस को उपचुनाव में मिले सबक से ही सीख लेनी चाहिए थी और तेजस्वी यादव ने तो साफ कर दिया है कि अकेले दम पर हम चुनाव लड़ेंगे. इसके बावजूद कांग्रेस के लोग गठबंधन बनाए रखने की बात कर रहे हैं. यह आश्चर्यजनक है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस इसी के लायक है. तेजस्वी यादव को पता है कि वे कांग्रेस को जितना अपमानित करेंगे, वह फिर भी कहीं नहीं जाएगी. क्योंकि कांग्रेस का कुछ है ही नहीं. विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने सीट नहीं मिलने पर अपना उम्मीदवार दिया था और अब विधान परिषद में भी सीट नहीं मिलने से नाराज है. विप चुनाव में भी कांग्रेस के द्वारा अलग उम्मीदवार उतारने से साफ लग रहा है कि उपचुनाव के बाद महागठबंधन पूरी तरह से बिखर गया है.

इसे भी पढ़ें- 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details