पटनाःबिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Bihar MLC Elections) को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. एनडीए में सीटों का ऐलान हो चुका है, लेकिन एक भी सीट नहीं मिलने से वीआईपी और हम पार्टी नाराज है. दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीटों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने साफ संकेत दे दिया है कि कि पार्टी सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी के द्वारा अन्य घटक दलों की अनदेखी को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें-MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि आरजेडी कभी भी अपने सहयोगियों को सम्मान नहीं देती है. कांग्रेस को उपचुनाव में मिले सबक से ही सीख लेनी चाहिए थी और तेजस्वी यादव ने तो साफ कर दिया है कि अकेले दम पर हम चुनाव लड़ेंगे. इसके बावजूद कांग्रेस के लोग गठबंधन बनाए रखने की बात कर रहे हैं. यह आश्चर्यजनक है.