बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: अलग बूथ बनाए जाने को लेकर BJP ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन - bihar latest news

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने अनुरोध किया है कि जब नए बूथ का निर्माण हो. तो इस बात का ख्याल रखा जाए कि बूथ एक ही बिल्डिंग में हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात ध्यान देना होगा कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग ना हो जाएं.

Election Commission
Election Commission

By

Published : Jul 8, 2020, 4:54 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:46 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. आयोग ने 1 हजार वोटर पर एक बूथ बनाने का फैसला लिया गया है. मतदाताओं के हितों को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला पार्टी की ओर से आयोग को कहा गया कि नए बूथ बनाए जाने के क्रम में कुछ चीजों का ख्याल रखा जाए. ताकि मतदांता वोट देने से वंचित ना रहे. बीजेपी के कार्यकर्ता ने कहा कि बूथ पर यह बात ध्यान देना होगा कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग ना हो जाएं.

देखें रिपोर्ट
सर्वदलीय बैठक में आई थी रायबीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने अनुरोध किया है कि जब नए बूथ का निर्माण हो. तो इस बात का ख्याल रखा जाए कि बूथ एक ही बिल्डिंग में हो और अगर बूथों को अलग किया जाए. तो बूथ संख्या 1 और 1 को एक ही जगह पर हो बूथ संख्या 2 और 2 को दूसरे बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए.
Last Updated : Jul 17, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details