पटनाःप्रदेश में होने वाले विधानसभा का चुनाव को लेकर विभिन्न दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. सभी अपने-अपने हिसाब से समीकरण बनाने में जुटे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस चुनाव में अल्पसंख्यक समुयाद के लोग उनके पक्ष में मतदान करेंगे.
'महागठबंधन से ठगा सा महसूस कर रहे हैं अल्पसंख्यक समाज के लोग, BJP के पक्ष में करेंगे मतदान' - Bihar Assembly Elections
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने अल्पसंख्यक समुयाद के विकास के लिए कई योजनाएं लाई है. लिहाजा सभी समाज के लोग एनडीए के साथ खड़े हैं.
'सभी समाज के लोग एनडीए के साथ'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने अल्पसंख्यक समुयाद के विकास के लिए कई योजनाएं लाई है. मोदी सरकार का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' है. लिहाजा सभी समाज के लोग एनडीए के साथ खड़े हैं.
'एनडीए की बनेगी सरकार'
अजफर शम्सी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग महागठबंधन से ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्हें एहसास हो चला है कि वोट के नाम पर उन्हें बरगलाया जा रहा था. बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अकलियतों के लिए जिस तरह काम की है, वो अपने आप में एक उदाहरण है. बीजेपी प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आरजेडी का वही हाल होगा, जो 2010 में हुआ था.