बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम बजट ऐतिहासिक, गरीब.. किसान.. मजदूर और मध्यम वर्ग को मिलेगा फायदा: संजय जायसवाल

केंद्रीय बजट 2022 2023 ( Union Budget 2022) पेश किया जा चुका है. बजट पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

BJP state president sanjay jaiswal statement on Union Budget 2022
BJP state president sanjay jaiswal statement on Union Budget 2022

By

Published : Feb 1, 2022, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज लोक सभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. लोक सभा में बजट भाषण के बाद मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर फाइनांस बिल 2022 भी पेश किया. एक तरफ जहां सरकार बजट को कामयाब बता रही है तो वहीं दूसरी तरह विपक्षी पार्टियों के नेता बजट में बहुत सारी कमियां बता रहे हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी (Sanjay Jaiswal Statement On Budget) है. उन्होंने कहा कि आम बजट बहुत ही बेहतरीन है. गरीब, किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग सब को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है. गरीबों को इस बजट से काफी लाभ होगा. बहुत ही ऐतिहासिक बजट है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि "यह बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करेगा. बजट सबका साथ सबका विश्वास मूल मंत्र पर आधारित है. कोरोना के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अन्य देशों की तुलना में भारत के अर्थव्यवस्था मजबूत रही. 2022-23 के इस बजट से अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. देश के विकास को और अधिक गति मिलेगी."

देखें वीडियो

बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2022-23 पेश किया. यह मोदी सरकार का दसवां बजट है. यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा. बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 2022-23 में यह व्यय जीडीपी का 2.9% होगा. क्रिप्टो करेंसी पर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कमाई पर 30 पर्सेंट टैक्स लगेगा. इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर एक परसेंट टीडीएस भी लगेगा. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 परसेंट करने का ऐलान किया है. राज्यों को एक लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. और भी कई अहम ऐलान बजट में किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details